अंतरराष्ट्रीय
सीमा हैदर भारत में किस तिक्ड़म से घुसी थी, एसएसबी का हेड कॉन्सटेबल सस्पेंड
सीमा हैदर भारत में किस तिक्ड़म से घुसी थी, एसएसबी का हेड कॉन्सटेबल सस्पेंड
सीएन, नईदिल्ली। सीमा हैदर वाले मामले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) की जांच जारी है। इस बीच खबर आई है कि एसएसबी ने अपने एक हेड कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। ये वही कॉन्सटेबल है जिसने भारत-नेपाल बॉर्डर पर सीमा हैदर की बस की चैकिंग की थी। वही बस जिसमें बैठकर सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसी थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियों ने एसएसबी को ये पता लगाने के लिए कहा था कि सीमा कराची से नोएडा पहुंचने के लिए नेपाल से भारत में कैसे पहुंची। जांच के बाद एसएसबी ने अपने एक ऑर्डर में खुनवा चेकपोस्ट के हेड कांस्टेबल को दोषी ठहराया है। हेड कांस्टेबल का नाम चंद्र कमल कलिता है। वो 43 बटालियन एसएसबी का हिस्सा हैं और उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर के रहने वाले हैं। ऑर्डर में लिखा है कि हेड कांस्टेबल चंद्र कमल ने सीट नंबर 28 को खाली बताया। साथ ही सीट नंबर 37, 38, 39 वाले पैसेंजरों की उम्र 14, 13 और 8 साल बताई। उनका नाम और जेंडर मेंशन किए बिना लिखा है कि उसने झूठ बोला और प्रोटोकॉल के तहत सभी 35 यात्रियों की जांच करने के दावे में धांधली हुई। आदेश में आगे कहा गया है कि हेड कॉन्सटेबल सीमाओं की सुरक्षा की रक्षा करने और भारत के क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के अपने मुख्य कर्तव्य में विफल रहा है। सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि वो सचिन से प्यार के चलते नेपाल के रास्ते भारत आ गईं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, अदालत ने उन्हें जमानत पर छोड़ दिया है। सीमा फिलहाल सचिन के घर में रह रही हैं। सचिन और सीमा का कहना है कि उन दोनों ने शादी कर ली है। सीमा का कहना है कि पबजी गेम खेलते हुए उन्हें सचिन से प्यार हो गया था। सीमा ने हिंदू धर्म अपनाने की बात कही है। उनका कहना है कि उन्हें भारत और हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता है। सीमा साफ कहती हैं कि वे पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगी। वहां के लोग उन्हें जान से मार देंगे। चाहे जो भी हो वो यहीं रहना चाहती हैं और अपनी जिंदगी सचिन के साथ बिताना चाहती हैं।