उत्तराखण्ड
बोट हाऊस क्लब की कार्यकारिणी का गठन, मुकुंद प्रसाद सचिव व अखिल साह उप सचिव बने
बोट हाऊस क्लब की कार्यकारिणी का गठन, मुकुंद प्रसाद सचिव व अखिल साह उप सचिव बने
सीएन, नैनीताल। बोट हाउस क्लब नैनीताल की रविवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों को पदाभार सौंपा गया। बैठक में सचिव मुकुंद प्रसाद, उपाध्यक्ष चौधरी धीर सिंह, अखिल साह व उप सचिव शोएब अहमद ने अपना कार्यभार संभाला। वोट हाउस क्लब के कुमाऊं आयुक्त पदेन अध्यक्ष व जिलाधिकारी नैनीताल पदेन उपाध्यक्ष होते हैं। नई कार्यकारिणी ने वीर श्रीवास्तव को मनोनीत सदस्य नामित किया है। बता दें कि 1890 में स्थापित बोट हाउस क्लब ब्रिटिश काल से अब तक संचालित किया जा रहा है। क्लब संचालन को लेकर हर वर्ष कार्यकारिणी का गठन किया जाता है। रविवार को वोट हाउस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए क्लब के नव निर्वाचित उप सचिव अखिल साह ने बताया कि 28 सितंबर 2022 को वोट हाउस क्लब के 9 सदस्यों के लिये ई वोटिंग के जरिये मतदान हुआ । जिसमें चौधरी धीर सिंह, अखिल साह, मुकुंद प्रसाद, शोहेब अहमद, एमसी पांडे, सुमित जेट्ठी, डीके शर्मा, नसीम अहमद, जेएस सरना निर्वाचित हुए। किन्तु कुछ लोगों ने इस चुनाव प्रक्रिया को नेशनल कम्पनी ऑफ़ लॉ ट्रिब्यूनल के समक्ष आपत्ति दर्ज की। जिसके बाद एनसीएलटी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के चार्ज ग्रहण करने में रोक लगा दी थी। यह रोक एनसीएलटी ने 12 जुलाई को हटा दी थी।