उत्तराखण्ड
छात्राओं ने हिमालयन संग्रहालय पहुंच कर उत्तराखंड के विरासत एवं इतिहास की जानकारी ली
सीएन, नैनीताल। डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के हिमालयन संग्रहालय का मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के ग्यारवी तथा बारहवीं के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया। हिमालयन संग्रालय में डॉ. पूरन सिंह अधिकारी ने छात्राओं को हिमालय संस्कृति तथा उत्तराखंड के विरासत एवं इतिहास की जानकारी दी। बच्चो ने प्राचीन समाचार पत्रों, चिट्ठियों ढोल, बंदूके, डोली पालकी, गांधी जी के लिखे पत्र,11 तथा 12 वी शताब्दी के शिलालेख सहित पोस्ट बॉक्स को भी देखा। विद्याथिओ ने समय के साथ विकास में परिवर्तन को भी महसूस किया। प्रधानाचार्य अनुपमा सह का प्रयास रहा की बच्चे उत्तराखंड इतिहास के साथ साथ उन परंपराओं की जानकारी एकत्र कर सके। डॉ. यशोदा बिष्ट कार्की के नेतृत्व में लता बिष्ट, अदिति, विद्या, खुशी, इंसा, जैनब, कुसाग्री, स्नेहा, कृतिका श्रुति, नेहा, शिरीन सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।