उत्तराखण्ड
राज्यपाल ने परिजनों के साथ मां नैना देवी मंदिर व गुरुद्वारे में मत्था टेका
दो वर्ष बाद फिर राजभवन में गर्वनर कप गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
सीएन, नैनीताल। प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज सुबह अपने परिजनों के साथ मां नैना देवी मंदिर जाकर मां का आशीर्वाद लिया साथ ही उन्होंने गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका l इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि गर्वनर कप गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना संक्रमण के कारण यह प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी इस बार इसे भव्य तरीके से आयोजित की जाएगी जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है l उन्होंने कहा कि मां नैना देवी मंदिर के दर्शनों को हजारों भक्तों जान आते हैं सरोवर नगरी का यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है मां के दर्शनों से काफी शांति मिलती है l इस मौके पर उन्होंने राज्य की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की l इस मौके पर उप जिलाधकारी प्रतीक जैन तहसीलदार नवाजिश शिव संदीप नेगी कोतवाल प्रीतम सिंह थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर समेत अनेक लोग मौजूद थे l इस मौके पर गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया l