उत्तराखण्ड
खनिज विभाग ने अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुये तीन वाहन किये जब्त
सीएन, सिंगरौली। खनिज विभाग ने कार्यवाही की है। खनिज विभाग की टीम द्वारा दबिश देकर अवैध खनन और परिवहन में लगे तीन वाहनों को जब्त किया है। वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही कुछ वाहन आधे रास्ते से ही भूमिगत हो गए दरअसल, अवैध खनन को लेकर कलेक्टर को लगातार शिकायतें मिल रही थी। कार्रवाई के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने खनिज विभाग को निर्देश दिए, जिसके बाद खनिज विभाग की टीम ने दबिश देकर अवैध उत्खनन में शामिल 3 वाहनों को जब्त किया है। कार्रवाई की भनक भनक लगते ही माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वाहनों को छुड़वाने के लिए माफिया नेताओं की सिफारिश करवाने में जुट गए हैं।खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध रूप से खनन कर शासन को राजस्व का चूना लगाने वाले माफियाओं को बक्शा नहीं जाएगा।बता दें कि जिले के ग्रामीण इलाकों की छोटी नदियों और नालों से जहां रेत का अवैध उत्खनन जारी है, वहीं फॉरेस्ट की जमीन से भी बोल्डर पत्थरों का भी उत्खनन किया जा रहा है।