Connect with us

उत्तराखण्ड

बम फोड़ने की घटना में दो की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल

सीएन, इंदौर। जिले की महू छावनी के निकट बम फोड़ने की एक घटना में रविवार रात दो की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की घटना के बाद बड़गोंदा थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद ये घटना हुई। किसी एक पक्ष ने बम फोड़ दिया, जिससे दहशत फैल गई। घायलों को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया।
बताया गया कि महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। विवाद में एक युवक बम लेकर आ गया और जहां विवाद हो रहा था, वहां फोड़ दिया। गांव में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी में ही दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। ऐसे माहौल में एक युवक ने गुस्से में बम फोड़ा।
ये बम आर्मी की फायरिंग रेंज में छोड़े जाने वाला बम बताया जा रहा है। धमाका इतना जोरदार हुआ कि आसपास के कई गांव के लोग कांप गए। बम फोड़ने वाले युवक सहित दो लोगों की तुरंत मौत हो गई, वहीं 15 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए। इन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है, घायलों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी हैं।


आर्मी के जवान बम फोड़ने की प्रैक्टिस करते हैं, ऐसे में यहां बम मिलना बड़ी बात नहीं है। कई बार सैनिक यहां बम छोड़ते और जो नहीं फूटते वे छोड़ जाते हैं। संभव है कि युवक के हाथ भी ऐसा ही कोई बम लगा होगा। गांव वाले ऐसे बमों को उठा लाते हैं, ऐसे में बम फूट जाएगा, इसका अंदाजा शायद उसे भी नहीं होगा। अचानक बम फटने से क्षेत्र में दहशत मच गई। इंदौर एसएसपी शशिकांत कांकाने ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना तब हुई, जब व्यक्ति ने एक बम फेंका। उन्होंने बताया कि वो बम सेना की बेरछा फायरिंग रेंज में इस्तेमाल होता है। उन्होंने आगे कहा कि जानकारी के मुताबिक दो समूहों के बीच आंतरिक विवाद था। उनमें से एक समूह ने कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकी और एक विस्फोट हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING