उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड : युमनोत्री में बादल फटने से भारी तबाही, जानकीचट्टी में बहीं दुकानें व कारें
उत्तराखण्ड: युमनोत्री में बादल फटने से भारी तबाही, जानकीचट्टी में बहीं दुकानें व कारें
सीएन, उत्तरकाशी। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के कुछ पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू किया है जिसके कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तो वहीं कई जगह पर भूस्खलन होने से अधिकांश मार्ग अवरुद्ध होने लगे हैं। जिसके कारण यात्री जगह.जगह पर लंबे समय तक फंस रहे हैं इसके साथ ही अब पहाड़ों पर बादल फटने की सूचनाएं भी सामने आने लगी है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम से सामने आ रही है जहां पर अतिवृष्टि होने के कारण बादल फटा है। बता दें बीते गुरुवार की देर रात उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम में बादल फटने के कारण तबाही का मंजर सामने आया है जिसके चलते जानकी चट्टी क्षेत्र में नदी के तटवर्ती क्षेत्र के भवनों को रात में खाली करा कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। वहीं यमुना नदी के आसपास के किनारे राणा चट्टी हनुमान चट्टी समेत अन्य स्थानों पर पुलिस प्रशासन ने संचार के माध्यम से लोगों को सतर्क कर दिया था। इसके अलावा यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुनोत्री धाम में नदी के किनारे पुरोहित सभा के कक्ष आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए तथा मंदिर समिति का जनरेटर व स्ट्रीट लाइट भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है इतना ही नहीं बल्कि मंदिर के निचले क्षेत्र में मलवा आया है। जबकि जानकी चट्टी की पार्किंग में पानी आने से एक बाइक व तीन खच्चर बहने की सूचना प्राप्त हुई है वर्तमान में यमुना नदी का जलस्तर सामान्य है अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।