उत्तराखण्ड
वाह भई….वाह…शादी घोटाला : बहन बनी भाई की दुल्हन, दहेज ले गए अफसर और बाबू
वाह भई….वाह…शादी घोटाला: बहन बनी भाई की दुल्हन, दहेज ले गए अफसर और बाबू
सीएन, कानपुर। नाली घोटाला, जल घोटाला, धान घोटाला, शौचालय घोटाला तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या कभी शादी घोटाला के बारे में सुना होगा। शादी घोटाला सुनकर शायद आपको अटपटा जरूर लगे और आप ये सोचने लगें कि आखिरी शादी में कोई क्यों घोटाला करेगा, लेकिन ऐसा हुआ है और ये घोटाला सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर किया है। हां कुछ ठगों ने भी अधिकारियों का साथ दिया है। दरसअल ये घटना है उत्तर प्रदेश की जहां सामूहिक विवाह के नाम पर सरकारी अफसरों ने लाखों रुपए का वारान्यारा कर दिया है। पैसे कमाने की धुन में अफसरों ने जो शादीशुदा था। उसकी भी शादी करा दी गई। जो कुंवारा था, उसकी शादी करा दी गई। जो बाल बच्चेदार था, उसकी भी शादी करा दी गई। जो खुद बच्चा था, उसकी भी शादी करा दी गई। जो बूढ़ा था उसकी भी शादी हो गई और तो और जिसका जन्म भी नहीं हुआ था, उसकी भी शादी हो गई। इतना ही नहीं पैसों के लिए भाई बहन तक को नहीं छोड़ा, उनकी भी शादी करवा दी। नवंबर 2022 यानी आज से लगभग साल भर पहले यही वो दिन था, जब गाजियाबाद और आस.पास के इलाकों के कोई दो.चार.दस नहीं बल्कि पूरे 3 हजार पांच सौ जोड़ों ने सामूहिक तौर पर फेरे लिए थे यानी शादी कर हमेशा.हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। इनकी शादी के लिए महातैयारी किसी और ने नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से खुद श्रम विभाग ने की थी। सिर्फ और सिर्फ श्रमिकों यानी मजदूरों के लिए होने वाले इस सामूहिक विवाह में भाग लेने और सरकारी अनुदान लेने की जो सबसे बड़ी और अहम शर्त थी, वो थी उस मजदूर का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन होना और रजिस्ट्रेशन का कम से कम 365 दिन यानी साल भर पूरा होना। श्रम विभाग की कन्या विवाह योजना के तहत ऐसे मजदूरों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 82.82 हजार रुपये दिए जाने थे, जिनमें 65 हजार रुपये शादी में अनुदान के तौर पर, 10 हजार रुपये दूल्हा.दुल्हन के कपड़ों के लिए और 7 हजार रुपये दूसरी जरूरतों के लिए मिलने थे। इसके लिए दलालों ने बकायदा अलग.अलग जोड़ों को शादी वाली जगह पर ले जाकर बिठा भी दिया। तस्वीरें खिंचवाई, फेरे का ड्रामा किया और फिर सभी को बैरंग रवाना कर दिया गया। हद तो ये रही कि रुपये हड़पने के लिए कई ऐसे जोड़े शादी में बैठे, जो एक दूसरे को जानते तक नहीं थे, किसी ने अपनी बहू को ही दूसरी बार बेटी बना कर शादी में बिठा दिया, किसी ने शादीशुदा बेटी की दोबारा शादी करा दी। किसी ने सिर्फ चंद घंटों के लिए शादी की एक्टिंग की और फिर अपना रास्ता लिया। और कुछ तो मामले ऐसे रहे जिसमें वैसे लोगों की भी शादी हो गई, जो दुनिया में थे ही नहीं यानी सबकुछ कागजों पर ही हो गया।