Connect with us

उत्तर प्रदेश

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष जितना कमाते थे उसका आधा पैसा गुजारा भत्ता देना होता

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष जितना कमाते थे उसका आधा पैसा गुजारा भत्ता देना होता
सीएन, जौनपुर।
34 साल के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की दुखद मौत इन दिनों पूरे देश में सुर्खियों में है। जहां सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है, वहीं कानूनी प्रावधानों के हो रहे दुरुपयोग पर भी फिर सवाल खड़े किए हैं। खासकर कानूनी धारा 498-ए को लेकर। इस धारा के जरिये अक्सर पुरुषों और उनके परिवार वालों को बेवजह फंसा दिए जाने के कई मामले ये बात साबित भी करते हैं। अतुल सुभाष की मौत के बाद इस गंभीर मुद्दे पर देशभर में चर्चा हो रही है। उधर, फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष का केस लड़ने वाले वकील दिनेश मिश्रा ने एक अहम दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अतुल ने अपने न्याय व्यवस्था को लेकर अपने हिस्से का सच कहा था, इसमें कोर्ट या जज की कोई गलती नहीं है। उनके अनुसार, अतुल की आत्महत्या की वजह कोर्ट का आदेश नहीं था। वकील का कहना है कि अतुल सुभाष बेंगलुरु में लगभग 84,000 रुपये महीने कमाते थे। उनके मामले में जुलाई में जौनपुर की फैमिली कोर्ट ने उनके बच्चे के लिए 40,000 रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था। वकील ने बताया कि यह आदेश केवल बच्चे के लिए था, न कि पत्नी के लिए। वकील ने कहा, अतुल को शायद यह 40,000 रुपये ज्यादा लगे। अगर उन्हें यह रकम ज्यादा महसूस हो रही थी, तो उन्हें इसे चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट जाना चाहिए था। रिपोर्ट के अनुसार, अतुल के पास बेंगलुरु में किराए सहित अपने और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए हर महीने 44,000 रुपये बचते थे। वकील ने कहा कि चूंकि उनकी पत्नी वेल सेटल्ड है और उसकी अच्छी कमाई है, इसलिए अदालत ने अलग रह रही पत्नी के लिए कोई भरण-पोषण का आदेश नहीं दिया। वकील ने यह भी साफ किया कि आत्महत्या जैसा कदम उठाने से न्याय व्यवस्था को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। कोर्ट ने अपनी प्रक्रिया और कानून के मुताबिक ही फैसला लिया। इसमें किसी तरह की गलती नहीं हुई थी। दिनेश मिश्रा ने कहा कि अगर अतुल के परिवार वाले उनके पास आकर सलाह लेना चाहते हैं, तो वह इस मामले में आगे की कानूनी सलाह देंगे। मिश्रा ने यह भी कहा कि अगर किसी को लगता है कि कोर्ट का आदेश गलत था, तो उसे अपील का अधिकार है। आत्महत्या जैसे कदम उठाना अत्यंत दुखद है और इससे कोई भी समस्या हल नहीं हो सकती। उन्होंने इस मामले में कोर्ट के बाहर किसी भी तरह के समझौते या बाहरी दबाव की बात नकारते हुए कहा अगर कोर्ट के बाहर किसी ने प्रभावित करने की कोशिश की तो इसके लिए कोर्ट जिम्मेदार नहीं हो सकता। वहीं, अतुल सुभाष के भाई ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानून में बदलाव किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति में परिवार को उचित कानूनी मार्गदर्शन मिलना चाहिए, ताकि वे आत्महत्या जैसे कदम न उठाएं। दरअसल, यह मामला जुलाई 2024 में जौनपुर की फैमिली कोर्ट का था जहां अतुल सुभाष और उनकी पत्नी के बीच गुजारा भत्ते को लेकर विवाद था। कोर्ट ने बच्चे के लिए 40,000 रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया।

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING