Connect with us

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में महिलाओं के स्नान व कपड़े बदलने के बनाए अश्लील वीडियो, भड़के अखिलेश

महाकुंभ में महिलाओं के स्नान व कपड़े बदलने के बनाए अश्लील वीडियो, भड़के अखिलेश
सीएन, प्रयागराज।
महाकुंभ की प्रबंधन की हर रोज पोल खुल रही है। महिलाओं की प्राइवेसी से जुड़ी मामला सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया है। संगम में स्नान करते कपड़े बदलते हुए महिलाओं का फोटो.वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है। अश्लील सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसको बेंचा जा रहा है। मामला सामने आने के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र की पुलिस एक्टिव हो गई है। बुधवार को एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की शुरूआती जांच में इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिलाओं के कई वीडियो पाए गए हैं। मामले में इंस्टाग्राम हेड ऑफिस कैलिफोर्निया को ई.मेल भेजकर अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगी गई है। इसके साथ जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अकाउंट का कनेक्शन डार्क वेब से तो नहीं है। मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि महिलाओं के प्राइवेट वीडियो को डार्क वेब पर बेचा जा रहा। इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया एक्स पर मामले को लेकर लिखा कि श्ये एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान.सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य हैए क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है। उप्र एवं राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो। घोर निंदनीय! कुंभ मेला प्रयागराज के साइबर थाने में सब इंस्पेक्टर पूजा रायकवार ने इंस्टाग्राम अकाउंट नेहा के खिलाफ आईटीकी धारा, 79 353 एक्ट की धारादृ67 में 17 फरवरी को कराई है। कॉपी के अनुसार, इस अकाउंट से कुंभ मेला में आईं महिला स्नानार्थियों के स्नान करते और कपड़े बदलते हुए अशोभनीय वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। इससे महिला स्नानार्थियों की निजता और गरिमा को ठेस पहुंच रही है। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मौर्या को सौंप दी है।

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING