Connect with us

उत्तर प्रदेश

मेष राशि में बनेगा बुधादित्‍य योग, 14 अप्रैल से अगले एक महीने तक जमकर कमाई

मेष राशि में बनेगा बुधादित्‍य योग, 14 अप्रैल से अगले एक महीने तक जमकर कमाई
सीएन, प्रयागराज।
बुधादित्‍य योग धन वृद्धि के लिहाज से बहुत ही उत्‍तम माना गया है। सूर्य के 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश के साथ ही सूर्य और बुध के मिलन से बुधादित्‍य योग का निर्माण होगा कि जो कि 14 मई तक रहेगा। इस एक महीने की अवधि में 5 राशियों को धन के मामले में सबसे ज्‍यादा लाभ होगा। इन 5 राशियों के लिए इस दौरान प्रमोशन की खबर भी आ सकती है और रुके धन की प्राप्ति होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मेष राशि के स्‍वामी मंगल होते हैं और स्‍वभाव से उग्र मानी जाने वाली इस राशि में बुधादित्‍य योग का बनना इस राशि को ऊर्जा और उत्‍तेजना से भर देगा। इस ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में करना इस वक्‍त आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है और आप इस एक महीने में जमकर कमाई कर सकते हैं। इस वक्‍त करियर की दिशा में मेष राशि के लोगों द्वारा लिए फैसले उनके लिए फायदेमंद साबित होंगे और उन्‍हें सफलता प्राप्‍त होगी। आपको नौकरी में नए और शानदार मौके मिल सकते हैं। आपको बिजनस में अप्रत्‍याशित सफलता मिलने की उम्‍मीद है। आप अपने बुद्धि के प्रयोग से अच्‍छा मुनाफा कमाएंगे।
मिथुन राशि पर बुधादित्‍य योग का प्रभाव

मिथुन राशि के लोगों के लिए बुधादित्‍य योग धन वृद्धि की दृष्टि से बहुत ही शुभफलदायी होगा। इस दौरान आप प्रसन्‍न और संतुष्‍ट रहेंगे और जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करेंगे। ऑफिस में आपकी मेहनत का भरपूर फल आपको मिलेगा। इसके अलावा आप कोई नया बिजनस भी स्‍टार्ट कर सकते हैं। ऑफिस में आपकी कार्यक्षमता को देखकर आपको कोई अहम भूमिका दी जा सकती है। इस भूमिका में आप पूरे खरे उतरेंगे। आय के नए स्रोत बनेंगे और आप कई रास्‍तों से पैसा कमाएंगे। प्रेम संबंधों के मामले में भी बुधादित्‍य योग बहुत ही शुभ फल देने वाला होगा।
कर्क राशि पर बुधादित्‍य योग का प्रभाव
कर्क राशि वालों के लिए बुधादित्‍य योग के प्रभाव से करियर में लाभ और आर्थिक समृद्धि प्राप्‍त करने के योग बन रहे हैं। आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और काफी समय से फंसी हुई आपकी पेमेंट इस वक्‍त मिल सकती है। अगर आप काफी समय से नौकरी बदलने के प्रयास में काम कर रहे हैं तो इस वक्‍त आपको मौके मिल सकते हैं। अधिकारियों का हाथ आपके ऊपर रहेगा और वे आपको आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। आपकी आमदनी बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र का विस्‍तार होगा। पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पार्टनर के साथ आपका रिश्‍ता मजबूत होगा और कहीं घूमने की भी योजना बन सकती है।
सिंह राशि पर बुधादित्‍य योग का प्रभाव
सिंह राशि के जातकों के लिए बुधादित्‍य योग धन और करियर की दृष्टि से बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। आपको करियर में लाभ के साथ ही आर्थिक मामलों में सफलता मिल सकती है। धार्मिक कार्यों के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा और ईश्‍वर में आस्‍था पैदा होगी। इस दौरान आपको अपने व्‍यापार को और आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। किसी नई पार्टनरशिप का लाभ आपको मिल सकता है। निजी जीवन में भी पार्टनर के साथ आपके रिश्‍ते मजबूत होंगे। परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बन सकती है और मन में प्रसन्‍नता रहेगी। आपका स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर रहेगा और इस वक्‍त आपको धन से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होगी। करियर में स्‍थानांतरण के मौके आ सकते हैं। जो कि आपके लिए अनुकूल होंगे।
धनु राशि पर बुधादित्‍य योग का प्रभाव
धनु राशि के लोगों को बुधादित्‍य योग के प्रभाव से करियर संबंधी मामलों में कई शानदार मौके मिल सकते हैं। आप अपने ऑफिस में अपने काम को मन लगाकर करेंगे और उसका नतीजा भी आपको बहुत ही सकारात्‍मक मिलेगा। बिजनस करने वालों के लिए भी यह गोचर इस वक्‍त कोई नई डील लेकर आने वाला है। इस वक्‍त आपको उधार दी गई बड़ी रकम वापस मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। प्रेम संबंधों का भरपूर आनंद प्राप्‍त करेंगे और पार्टनर के साथ अच्‍छा समय व्‍यतीत करेंगे। जो लोग अभी तक सिंगल हैं उनके जीवन में भी कोई नई एंट्री हो सकती है।

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING