Connect with us

उत्तर प्रदेश

श्रीकृष्ण प्रेम में मुस्लिम धर्म छोड़ शबनम बन गईं मीरा

श्रीकृष्ण प्रेम में मुस्लिम धर्म छोड़ शबनम बन गईं मीरा
सीएन, मथुरा।
एक तरफ जहां लोग धर्म-जाति के नाम पर लड़े जा रहे हैं, लोग एक दूसरे की हत्या करने पर तक उतर आ रहे हैं। मजहब और धर्म के नाम पर एक दूसरे से नफरत करने लगे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपके दिल में एक अजीब सी खुशी महसूस होगी। मथुरा हिंदुओं के आराध्य भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है। कहते हैं कि वहां की रज रज में भगवान कृष्ण बसते हैं। जो कोई भी एक बार उसकी पर जाता है, उनका होकर रह जाता है। कुछ इसी तरह से कृष्ण प्रेम में डूब चुकी हैं मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली शबनम। शबनम अब मीरा बन चुकी हैं। उन्हें कृष्ण से इस कदर प्रेम हो गया है कि अब वह हर रोज मंदिर जाती हैं, कृष्ण के भजन गाती हैं, इतना ही नहीं सनातन धर्म के मुताबिक, वह भगवान कृष्ण की हर रोज पूजा करती हैं। उनका कहना है कि वह रोज मंदिर जाती हैं। इसके साथ ही कान्हा के नाम की माला भी जपती हैं। एक तरफ जहां पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर भारत के रहने वाले सचिन मीणा के प्यार में भारत आ गईं, वहीं, मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाली शबनम अपना धर्म छोड़कर कृष्ण के प्रेम में वृंदावन पहुंच चुकी हैं। वह शबनम से मीरा बनकर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन हो चुकी हैं। उनका कहना है कि अब उनकी जिंदगी श्री कृष्ण के हवाले है। इसके चलते वह वृंदावन में सुर्खियों में आ चुकी है। धार्मिक नगरी वृंदावन की गलियों में भगवान श्री कृष्ण की वाणी, भागवत कथा और भजन कीर्तन की किताबों को बेचकर शबनम से मीरा बनी यह महिला अपनी जिंदगी बिता रही है। जानकारी के अनुसार, शबनम मुरादाबाद की रहने वाली हैं। वह धर्म से मुस्लिम हैं लेकिन आजकल श्रीकृष्ण की लीलाओं से भक्तों को भक्तिमय बना रही हैं। जिस तरह से किसी जमाने में मथुरा की गलियों में गोपियां घूमती थी, वैसे ही आज वृंदावन की गलियों में कान्हा की भक्ति में लीन होकर शबनम बनी मीरा घूम रही हैं। वह कृष्ण के प्रेम में पूरी तरह से जान चुकी है और उन्हीं के गीत गाती नजर आती हैं। बताया जा रहा है कि शबनम से मीरा बन चुकी यह मुस्लिम महिला पूरी तरह से सनातन धर्म के प्रति समर्पित हो चुकी है। इसके साथ ही शबनम सनातन धर्म का प्रचार भी कर रही हैं। उनका कहना है कि दुनिया में सबसे बड़ा और सबसे अच्छा सनातन धर्म है. उनका कहना है कि यहां पर महिलाओं को बार-बार तलाक नहीं दिया जाता है। यहां एक बार जिस घर से महिला की डोली उठकर पति के घर जाती है, वहीं से उसकी अर्थी उठती है। शबनम यानी कि मीरा का कहना है कि इस्लाम में ऐसा नहीं है। उनका कहना है कि वैसे दोनों धर्म की अपनी-अपनी मान्यता है लेकिन मुझे सनातन धर्म अपनाकर बेहद खुशी है। मैं काफी खुश हूं और इस बात से मुझे खुशी है कि मुझे जिंदगी गुजारने के लिए वृंदावन धाम का वास मिल चुका है। मैं पूरी जिंदगी यही रहूंगी और कृष्ण भक्ति करती रहूंगी। शबनम से मीरा बनी महिला का कहना है कि वह हर रोज श्री कृष्ण भगवान के भजन गाती हैं। उनकी सनातन धर्म के मुताबिक पूजा करती हैं। सुबह होते ही मंदिर जाती हैं बल्कि भगवान श्री कृष्ण के माला जपना शुरू कर देती हैं। मीरा बनी शबनम बताती हैं कि उनके परिवार में माता-पिता भाई-बहन सब हैं और सभी का अच्छा व्यापार है। उनकी शादी हुई थी लेकिन उनके पति ने तलाक दे दिया। साल 2006 से उन्होंने सनातन धर्म को अपनाया था। इसके बाद से उनके परिवार ने उनसे दूरी बना ली। उनके परिवार वालों का कहना है कि तुम अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जियो। हम तुमसे अलग रहेंगे।

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING