उत्तर प्रदेश
प्रयागराज में 85 लोगों के घरों पर और चलेगा बुलडोजर
प्रशासन ने डीडीए को भेजी लिस्ट, जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर
सीएन, लखनऊ। देशभर के कई शहरों में बीते शुक्रवार (10 जून 2022) को हिंसा हुई थी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी हिंसा हुई थी और पुलिस ने हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ़ पंप को बताया है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चला दिया। प्रशासन की कार्रवाई का कई लोग विरोध कर रहे हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार ने हिंसा से जुड़े हुए 85 आरोपियों की लिस्ट बनवाई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि जिला पुलिस पैगंबर को निशाना बनाने वाली टिप्पणियों को लेकर विरोध प्रदर्शनों में शामिल 85 प्रमुख आरोपियों के नाम अनियमितताओं की जांच के लिए नागरिक प्राधिकरण को भेज रही है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें 37 आरोपियों की सूची पहले ही मिल चुकी है और जांच प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस बीच पुलिस के कदम ने स्थानीय आबादी में आशंका फैला दी है कि यह बुलडोजर एक्शन की शुरुआत भर है। वहीं प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस से बताया कि पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) को जांच के लिए भेज रही है। विरोध प्रदर्शन में कथित भूमिका के लिए पुलिस ने अब तक सात नाबालिगों सहित 92 लोगों को हिरासत में लिया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 85 लोगों के नाम, जो नाबालिग नहीं हैं, पीडीए को भेजे जा रहे हैं और 7 नाबालिगों को सुधार गृह भेजा जा रहा है।