उत्तर प्रदेश
प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन 23 को मेरठ में, सभी जिलों से पहुंचेंगे पत्रकार
प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन 23 को मेरठ में, सभी जिलों से पहुंचेंगे पत्रकार
सीएन, लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) 23 जून को मेरठ में प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन करेगी। सम्मेलन उपज की मेरठ इकाई आयोजित कर रही है। सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से 300 से अधिक पत्रकारों के शामिल होने की संभावना है। महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने बताया कि पूर्वांचल समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश से पत्रकारों के शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्य के साथ- साथ पत्रकारों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा होगी। उपज की मेरठ इकाई के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक अजय चौधरी ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश सरकार के दो मंत्री तथा स्थानीय अधिकारी भी सम्मिलित होंगें। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बाहर से आ रहे पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। अजय चौधरी ने कहा हम तकनीक के साथ आगे बढ़ेगें। इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कैसे प्रदेश भर के पत्रकारों के हित के कार्य हो सकते हैं, उस पर विचार करेंगे तथा संगठन को पुनः सुदृढ़ और सशक्त बनाएंगे अजय चौधरी ने बताया कि उपजा का गठन 1965 में हुआ और पंजीकरण 16 मार्च 1966 को (2946) प्राप्त किया गया तब केवल प्रिंट मीडिया ही था। आज मीडिया का विस्तार हुआ है, इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया भी है। इन सभी मीडिया के अंगों को समावेशित करने का प्रयास है, उपज राष्ट्रीय संस्था नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स ( एनयूजेआई) से संबद्ध हैं। एनयूजे के मार्ग दर्शन और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के निर्देशन में प्रदेश की कार्यकारिणी पत्रकार हित के कामों में पूरी तरह से सफल होगी।