उत्तर प्रदेश
एसडीएम ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य की आमने सामने होगी पूछताछ
एसडीएम ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य की आमने सामने होगी पूछताछ
सीएन, प्रयागराज। भ्रष्टाचार व अन्य मामलों के आरोपों में घिरी पीसीएस ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य से जांच कमेटी पूछताछ कर सकती है, इस पूछताछ में विशेष ये होगा की दोनों को कमेटी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच संबंधी बिंदुओं पर मंथन शुरू कर दिया है। जांच के बिंदुओं को तय कर इसी सप्ताह पूछताछ किए जाने की तैयारी भी है और एक महीने में कमेटी को रिपोर्ट भी सौंपनी है। पति आलोक की ओर से ज्योति पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप लगाया गया है कि ज्योति का एक अन्य ऑफिसर के साथ प्रेम प्रसंग है। भ्रष्टाचार में लिप्तता की भी शिकायत की गई है और शासन के निर्देश पर मामले में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने एक जांच कमेटी बनाई है जो कि तीन सदस्यीय है। एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय व पीसीएस जसजीत कौर इस कमेटी में शामिल है जिनकी एक बैठक हो चुकी है। अपर आयुक्त है अमृत लाल बिंद जिनकी अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी को पूरी फाइल शासन की ओर उपलब्ध कराई गई है। इसमें कई ऐसे बिंदु दर्ज है जोकि जांच कमेटी के अधिकार में नहीं आता। विशेष कर दहेज उत्पीड़न, धमकी देने जैसे कई और आपराधिक मामले की जांच कमेटी के द्वारा नहीं की जा सकेंगी। कमेटी की अगली मीटिंग में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच के बिंदुओं को तय होंगे। इसमें सबसे अहम मामला भ्रष्टाचार का है। सोरांव में एसडीएम पद पर तैनाती के समय ज्योति पर घूस लेने का आलोक ने आरोप जड़ा है और ऐसे दावे किए हैं किजिसमें वो गलत तरीके के लेनदेन का हिसाब रखती थीं उससे जुड़ी डायरी भी उनके पास है। मामले में कमेटी पहले ज्योति और आलोक से अलग-अलग पूछताछ करने वाली और फिर आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ करने की तैयारी है। जहां कर पैसों के लेनदेन का मामला है तो इसमें आरोपी समेत अन्य लोगों से भी कमेटी के द्वारा पूछताछ की जाएगी। एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पति आलोक मौर्य का बयान जल्द दर्ज किया जाएगा। एसडीएम ज्योति मौर्य ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि ज्योति मौर्या के पिता यूपी में वाराणसी के चिरईगांव में रहते हैं। ज्योति मौर्या के पिता ने कहा कि अब तो आलोक मौर्या चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को बता रहे हैं कि वो एक सफाई कर्माचारी हैं, लेकिन शादी से पहले उन्होंने और उनके परिवार ने झूठ बोला था। जो शादी झूठ की बुनियाद पर हुई हो उसका अंजाम तो ऐसा होना ही था। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पति और ससुराल वालों को जातिसूचक शब्द कहते हुए नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ज्योति मौर्य का है। बरेली में भीम आर्मी ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है।
