मौसम
उत्तराखंड : कहीं बादल फटा तो कही ओले गिरे, आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत
उत्तराखंड : कहीं बादल फटा तो कही ओले गिरे, आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत
सीएन, देहरादून/अल्मोड़ा। उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम सहित गंगोत्री, यमुनोत्री की यात्रा कल 10 मई से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और श्रद्धालु धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं। इस बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम ने करवट ले लिया है। जगह-जगह बारिश और ओले गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। अल्मोड़ा. के सोमेश्वर क्षेत्र में बादल फटने की खबर सामने आई है। वहीं अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे पर मलबा आ गया है। जिसके चलते पिछले हाइवे बंद हो गया, हालांकि बारिश के चलते जंगलों में लगी आग पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया है। लेकिन बदलते मौसम से पूरा जनजीवन अस्त.व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर में बादल फटा है और पुरोला उत्तरकाशी में जमकर ओले गिरे हैं। आईएमडी ने 13 मई तक उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने यात्रियों को बारिश के दौरान पहाड़ की यात्राओं पर जाने से बचने की अपील की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून आपदा न्यूनीकरण और चारधाम प्रबंधन पर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी। उधर बागेश्वर के कपकोट के पिछला दानपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई। दानपुर के गोगिना गांव के पशुपालकों ने अपनी बकरियों को चुगान के लिए लमतरा बुग्याल में छोड़ा था। मंगलवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से 10 पशुपालकों के 121 बकरियों की मौत हो गई।