मौसम
135 किमी की रफ्तार से सुंदरबन के पास तट से टकराया चक्रवाती तूफान रेमल, तटीय इलाकों में हुई भारी तबाही
135 किमी की रफ्तार से सुंदरबन के पास तट से टकराया चक्रवाती तूफान रेमल, तटीय इलाकों में हुई भारी तबाही
सीएन, नईदिल्ली। चक्रवाती तूफान रेमल रविवार रात बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच स्थित सुंदरवन के पास तट से टकरा गया है। बंगाल तट पर तीन से चार घंटे तक लैंडफॉल चला। रात 12.30 बजे लैंडफॉल खत्म हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात रेमल उत्तर.पूर्व की ओर बढ़ रहा है। वहीं तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी तबाही हुई है। कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, घर ढह गए, बिजली के खंभे भी उखड़ गए। साइक्लोन का सबसे ज्यादा कहर बांग्लादेश, दक्षिण 24 परगना के तटीय क्षेत्र दीघा, सुंदरबन और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। वहीं कोलकाता में भारी बारिश हो रही है। रविवार रात 8.30 बजे बांग्लादेश के मोंगला के दक्षिण.पश्चिम के पास सागर आईलैंड पश्चिम बंगाल और खेपुपारा बांग्लादेश के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के नजदीकी तटों पर लैंडफॉल शुरू हुआ था। जो तीन से चार घंटे से ज्यादा जारी रहा। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में 27 मई ;सोमवारद्ध को अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। असम और मेघालय में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है। विभाग के अनुसार यह कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर.उत्तर.पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा। इधर बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात रेमल का असर कोलकाता में देखने को मिल रहा है। कोलकाता शहर में जबरदस्त बारिश हो रही है। शहर के बीचोबीच पानी घुस गया है। कोलकाता में तेज आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है। इसके कारण कुछ जगहों पर बिजली बंद कर दी गई है। कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन ने भारी बारिश और हवाओं के कारण एहतियात के तौर पर निर्णय लिया है।