मौसम
देहरादून नैनीताल, बागेश्वर सहित 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सीएन, नैनीताल/देहरादून। उत्तराखंड में जहां बीते कुछ दिन पहले मैदानी इलाकों से पर्वतीय इलाकों तक चटक धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा था हालांकि अब बीते बुधवार से कुछ जगहों पर मौसम ने करवट ली है। इसी बीच आज गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताते चले प्रदेश से मानसून विदाई ले चुका है लेकिन फिर भी बारिश का दौर कुछ इलाकों में जारी है।। मौसम विभाग के माने तो 6 अक्टूबर को राजधानी देहरादून नैनीताल, बागेश्वर ,पिथौरागढ़ , टिहरी, पौडी, रुद्रप्रयाग, चमोली ,अल्मोड़ा उधम सिंह नगर, चंपावत जिले मे बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट रखा गया है। जबकि 3,4 अक्टूबर को मौसम शुष्क बना रहा। हालांकि 6 अक्टूबर को राजधानी देहरादून उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर , पिथौरागढ़, नैनीताल जिले में झोंकेदार हवा चलने के साथ ही वर्षा का तीव्र से अति दौर जारी रहेगा जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
