मौसम
उत्तराखंड में रविवार को मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहेगी
सीएन, नैनीताल/देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहेगी। नैनीताल के पहाड़ी इलाकों में रविवार को सुबह से ही धूप खिली रही। इसके साथ ही ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी रहा। मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से लोग परेशान रहे। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। कोहरा छाने और शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा हुआ है, जबकि दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव आया है और आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है।















































