मौसम
आज से लग गया नौतपा, अबकी बार 9 दिनों तक और अधिक झुलसाएंगे सूर्यदेव
आज से लग गया नौतपा, अबकी बार 9 दिनों तक और अधिक झुलसाएंगे सूर्यदेव
सीएन, नईदिल्ली। सूर्यदेव इस वक्त आग उगल रहे हैं, आज 25 मई से शुरू हुए नौतपा और भी झुलसाने वाला माना जा रहा है। नौतपा की शुरुआत 25 मई शनिवार से हो रही है। माना जा रहा है कि 9 दिनों में तापमान और बढ़ेगा और लोगों को आंधी पानी भी झेलना पड़ सकता है। यानी पूरे 9 दिनों तक सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ेगी, जिससे तापमान गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ेगा। नौतपा के 9 दिनों में सबसे भीषण गर्मी पड़ती है। इस बार सूर्य को गुरु का साथ मिलने से नौतपा और भी झुलसाने वाला होगा। नौतपा इस बार 25 मई से शुरू होगा और 2 जून को समाप्त होगा। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर नौतपा शुरू होता है। सूर्य अभी वृष राशि में गोचर कर रहे हैं और यहां इनको गुरु का भी साथ मिल रहा है। गुरु भी 1 मई को ही वृषभ राशि में आ चुके हैं। गुरु और सूर्य का यह संयोग गर्मी के मौसम में तपिश को और बढ़ाएगा। यानी कि अबकी बार नौतपा में सूर्य देव लोगों को झुलसाएंगे।
नौतपा में क्या करें
नौतपा में हल्का भोजन करना चाहिए इसमें ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। नौतपा में पक्षियों के लिए किसी मिट्टी के बर्तन में जल भरकर रखना चाहिए। ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं इस दौरान राहगीरों को भी जल का सेवन कराना चाहिए। शिवलिंग पर जल चढ़ाना भी नौतपा में शुभ माना जाता है। इस महीने भगवान हनुमान की पूजा का विशेष महत्व होता है। कहते हैं कि ज्येष्ठ के महीने में ही हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्रीराम से हुई थी।