मौसम
बंगाल, असम, मणिपुर में बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही, 4 की मौत उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना
बंगाल, असम, मणिपुर में बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही, 4 की मौत उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना
सीएन, नईदिल्ली। रविवार को पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर सहित देश के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही मची है। चक्रवात की वजह से घरों, इमारतों और फसलों को भारी नुकसान की खबर है। बताया जा रहा है कि बंगाल के जलपाईगुड़ी में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। इधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल व उत्तरी भारत के कई स्थानों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश रिकॉर्ड किए गए हैं। रविवार को भी रांची और आस.पास के इलाकों को गरज के साथ भारी बारिश दर्ज की गई। शनिवार को भी आंधी.तूफान के साथ बारिश भी हुई थी। मौसम विभाग ने पहले 31 मार्च को बारिश और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान लगाया था। हालांकि 1 अप्रैल से मौसम साफ शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। मणिपुर के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। जिससे थौबल सापम लीकाई और खोंगजोम गांवों में घरों, इमारतों व फसलों को नुकसान पहुंचा है।