मौसम
उत्तराखंड में अगले 48 घंटे बारिश के लिहाज से खासे मुसीबत भरे, आरेंज व यलो अलर्ट जारी
सीएन, देहरादून/नैनीताल। मानसून पूरे वेग से बरस रहा है. उत्तराखंड में मानसून ने कहर ढाया है. उत्तरकाशी सहित तमाम जिलों से भारी नुकसान की सूचनाएं आ रही हैं. उत्तराखंड में अगले 48 घंटे बारिश के लिहाज से खासे मुसीबत भरे हो सकते हैं. बीती दिन से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल रही है. देहरादून, नैनीताल के मैदानी इलाकों समेत कई दूसरे जिलों में तो भारी बारिश से जल भराव की स्थिति बन रही है. वहीं, मौसम विभाग ने 4 और 10 अगस्त के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. बुधवार को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा सभी नदियां उफान पर है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश का यलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद ज्यादातर जिले बारिश से प्रभावित दिखाई दिए. बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई है. जबकि, पर्वतीय जिलों में भी बारिश लैंडस्लाइड के खतरे को बढ़ा रही है.अगले 48 घंटे तक भी बारिश का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा. देहरादून, टिहरी, पौड़ी और बागेश्वर व नैनीताल जिले में भारी बारिश की आशंका है. इसी तरह अगले 24 घंटे में भी इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पर्वतीय जिलों की बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में भी तेज बारिश का अनुमान है, पूरे प्रदेशभर में हो रही बारिश के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान चारधाम यात्रा मार्ग पर खासतौर से एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए. जबकि, बाकी जिलों में भी मौजूदा स्थितियों की जानकारी ली गई.”ज्यादातर मार्ग तेज बारिश के बावजूद ठीक है. कुछ जगह पर लैंडस्लाइड की खबरें आई हैं, लेकिन ऐसे मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं. राज्य में 61 सड़कों के बाधित होने की जानकारी सामने आई है, जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पहाड़ी जिलों में कई जगहों पर भूस्खलन तो मैदानी जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. अगर मौसम की बात करें तो आज और कल भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.आज 6 अगस्त को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. नैनीताल जिले में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. जिले में गौला सहित सभी नदियां उफान पर हैं.
