मौसम
उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ व केदारनाथ की चोटियों में हल्की बर्फबारी जारी, मैदानों में कोहरे ने मचाई आफत
सीएन, नैनीताल/उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड से फिलहाल राहत मिलना आसान नहीं है।पर्वतीय क्षेत्र में हुई बर्फबारी से पिछले इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी का प्रकोप दिखाई दे रहा है। देहरादून में कल सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जबकि दिन के समय हल्की धूप निकलने से कुछ देर के लिए ठंड से राहत मिली है, जबकि शाम होते-होते एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया और आंशिक बादल छा गए। जिसकी वजह से ठिठुरन भरी ठंड बढ़ गई। नैनीताल में धूप खिली है। उधर, ठंड के चलते मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान शून्य तक पहुंच गया है। हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग बेहाल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने के साथ ही शीत लहर का प्रकोप बना रह सकता है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर पाला पड़ सकता है, जबकि दिन के समय धूप खिलने की संभावना है। वहीं, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई है। शुक्रवार और शनिवार को भी नंदा देवी, पंचाचुली, नंदा कोट, राज रंभा, हरदेवल और त्रिशूल सहित आसपास की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। उत्तरकाशी के गंगोत्री क्षेत्र में भीषण ठंड के चलते न्यूनतम तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान भी माइनस 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। जिसके चलते गंगोत्री में भागीरथी नदी की जलधारा किनारे पर जम गई है। नदी के किनारे बर्फ जमने के कारण फिसलन हो गई है और यहां से आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो गया है। उधर, केदारनाथ धाम सहित ऊंची चोटियों पर दोपहर के बाद हल्की बर्फबारी हुई। दूसरे दिन भी लगातार हुई बर्फबारी के बाद क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। निचले इलाकों, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में बादलों के बीच चटख धूप खिली रही। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है। देहरादून हवाई अड्डे पर जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर सहित 10 उड़ने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है, जबकि हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन सभी जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनने के भी आसार हैं।















































