मौसम
नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
सीएन, नैनीताल/देहरादून। प्रदेश के सभी जिलों में आज सोमवार और कल मंगलवार को भारी बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुमाऊं मंडल में नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को नैनीताल में सुबह बारिश थमी रही लेकिन घने बादल छाये हुए है। बीते रोज जिले के कई स्थानों में भूस्खलन की घटनाएं हुईं लेकिन बड़े नुकसान की कोई सूचना नही है। इस बीच मौसम विभाग ने नदियों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है। दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक डॉ.रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेशभर में दो दिन भारी बारिश होगी। इसके लिए सभी जिलों और आपदा प्रबंधन को अलर्ट भेज दिया गया है। वहीं, लोगों को भी यात्रा से बचने एवं नदी-नालों के पास नहीं जाने के लिए आगाह किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि मौसम विभाग के पांच अगस्त तक के अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर,पौड़ी व यूएसनगर जिला प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालनकेंद्र के ड्यूटी प्रभारी अनुसचिव राजेश कुमार ने जिलों को अलर्ट जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा। नैनीताल में सोमवार को प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया है।
