मौसम
बुधवार को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल व पौड़ी जिलों के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना, नैनीताल में सुबह से छाये हल्के बादल
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदला नजर आ सकता है. कुछ पहाड़ी जिलों में भले ही मौसम कई बार बदलता नजर आया लेकिन मैदानी क्षेत्रों में लगातार पिछले 15 दिनों से मौसम शुष्क ही बना हुआ है. आलम यह है कि दोपहर में तेज धूप लोगों को भीषण गर्मी का अहसास करवा रही है.नैनीताल में बुधवार को सुबह से ही हल्के बादल छाये हैं। यहां सुबह सांयकाल को ठंड महसूल की जा रही है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज (बुधवार) पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और पौड़ी जिलों के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा अन्य जनपदों में मौसम पहले की तरह शुष्क ही बना रहेगा. पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और पौड़ी में गर्जन के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इन जिलों के साथ देहरादून, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में भी 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले समय में राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम करवट ले सकता है. आज (30 अप्रैल) पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और पौड़ी जिले में बारिश देखने को मिलेगी. इस बारिश के चलते आसपास के इलाकों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं देहरादून, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी राजधानी देहरादून में भी ऐसी झोंकेदार हवाएं देखने को मिली थीं. आज देहरादून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं लेकिन मौसम साफ रहेगा. देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन के समय सतही हवाएं और झोंकेदार चलने के भी आसार हैं. मंगलवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नैनीताल का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, देहरादून का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 120 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.
