मौसम
3 जून तक उत्तराखंड के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
3 जून तक उत्तराखंड के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड मैदानी क्षेत्रों में जहां गर्मी से हाल बेहाल है और पर्वतीय क्षेत्रों में बीच.बीच में हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीं मौसम एक बार फिर बड़ा करवट लेने वाला है। जी हां मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 30 मई से 3 जून तक उत्तराखंड के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ समेत कुमाऊं के पर्वतीय जिलों एवं रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी समेत गढ़वाल मंडल के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। वहीं अगर बात करें मैदानी जिला हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले की तो हरिद्वार में बारिश का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है जबकि उधम सिंह नगर जिले में 2 जून तक आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई तक पश्चिमी हिमालय में पहुंचने की उम्मीद है। जिसका असर 30 मई के बाद देखा जा सकता है। इस बीच चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिले में अनेक स्थानों पर 15 से लेकर 64 मिमी तक वर्षा हो सकती है। बारिश होने से मैदानी जिलों में उमस और लू से थोड़ी राहत मिलेगी।