मौसम
पहाड़ी हिस्सों में बारिश व बर्फबारी की संभावना, देश के कई हिस्सों में आंधी तूफान का अलर्ट
सीएन, नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज बहुत ही तेजी से बदलता हुआ दिख रहा है। मध्य प्रदेश की बात करें तो अगले 4 दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 7 से 11 अप्रैल के दौराम प्रदेश के कई इलाकों में गरज – चमक और तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया है। पूरे उत्तर भारत में इस समय भयंकर गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। अभी से ही देश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा पंहुचा है। वहीं, दूसरी तरफ देश के पहाड़ी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग की मानें तो 7 अप्रैल को ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश में बारिश होने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में लू चलने चलने के साथ ही अगले कुछ दिनों में नौ राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान से यह पता चला है कि अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आने वाले छह दिनों के दौरान गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।.आईएमडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में 10 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही तूफान, बिजली और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में भी सोमवार तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 12 अप्रैल तक मौसम तूफान रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को केरल के विभिन्न जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक भीषण तापमान रहने की भविष्वाणी की गई है। दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में फिलहाल मौसम साफ रहने वाला है। इसके साथ ही दिन के तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। 7 अप्रैल को तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।