मौसम
आज पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना
सीएन, देहरादून/नैनीताल। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज रविवार को मौसम शुष्क रहेगा। नैनीताल व देहरादून के मैदानी इलाकों में तापमान में उछाल आयेगा और हल्के बादल छाये रहेंगें। वहीं, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कभी-कभी हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिससे तापमान सामान्य बना है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश झूलसाने लगी है। पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। हल्की बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में गिरावट आई है। इससे सुबह और शाम के समय ठिठुरन बरकरार है। आने वाले एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। नैनीताल जनपद में सुबह से ही धूप खिली हुई है।
