अंतरराष्ट्रीय
ब्रेकिंग: हमास से युद्ध के बीच चीन में इस्राइली राजनयिक पर जानलेवा हमला
ब्रेकिंग: हमास से युद्ध के बीच चीन में इस्राइली राजनयिक पर जानलेवा हमला
सीएन, बीजिंग। चीन में इजरायली राजनयिक पर जानलेवा हमला किया गया है। हमलावर ने इजरायली राजनयिक पर चाकू से अटैक किया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है। आशंका जताई गई है कि यह एक आतंकी हमला हो सकता है। हो सकता है कि हमास पर कार्रवाई को देखते हुए यह बदले की कार्रवाई हो। जान लें कि इजरायल और हमास युद्ध का आज सातवां दिन है। इस युद्ध में इजरायल, हमास पर भारी पड़ रहा है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर कैसे हमास के आतंकी, इजरायल की धरती पर कदम रखने में कामयाब हुए। आखिर कैसे आयरन डोम और मोसाद जैसी खुफिया एजेंसी वाले देश को इस आतंकी हमले की भनक तक नहीं लग पाई। अब इसका जवाब इजरायली सेना ने दिया है। फिलहाल हमले की वजह पता नहीं चल पाई, जिसकी चीनी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जहां एक तरफ इस्राइल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है और इसके चलते पूरे मध्य पूर्व में हालात तनावपूर्ण हैं। वहीं ऐसे समय में बीजिंग में इस्राइली राजनयिक पर जानलेवा हमले को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।