अंतरराष्ट्रीय
ईरान की इज़रायल पर हमले की तैयारी, अमेरिका ने दी अरब देशों को जानकारी
ईरान की इज़रायल पर हमले की तैयारी, अमेरिका ने दी अरब देशों को जानकारी
सीएन, नई दिल्ली। इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध के दौरान इज़रायल ने हमास के कई आतंकियों और अहम व्यक्तियों को ढेर किया है, लेकिन 31 जुलाई को इज़रायल ने हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हनियेह की हत्या कर दी। हनियेह ईरानकी राजधानी तेहरान में ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गया था और इसी दौरान इज़रायल ने मौके का फायदा उठाकर हनियेह का खात्मा कर दिया। हमास के लिए हनियेह की हत्या एक बहुत ही बड़ा झटका है। लेकिन इज़रायल ने हनियेह की हत्या ईरान में की और इस वजह से ईरान आगबबूला हो गया। ईरान शुरू से ही हमास का समर्थक रहा है और ऐसे में हमास के सबसे अहम व्यक्तियों में से एक की हत्या से भी ईरान काफी नाराज़ है। तभी से ईरान के इज़रायल पर हमला करने की अटकलें शुरू हो गई थी और अब इस बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अमेरिका ने हाल ही में अरब देशों को एक बड़ी जानकारी दी है। अमेरिका के अनुसार ईरान ने इज़रायल पर हमला करने की पूरी तैयारी कर ली है। अमेरिका ने अरब देशों को ईरान के मंसूबों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले 48-72 घंटे में कुछ बड़ा हो सकता है और ईरान की तरफ से इज़रायल पर हमला किया जा सकता है।
अगर ईरान की तरफ से इज़रायल पर हमला किया जाता हैए तो इज़रायल भी चुप नहीं बैठेगा। इज़रायल की तरफ से भी ईरान पर जवाबी हमला किया जाएगा। ऐसे में दोनों देशों की तरफ से एक.दूसरे पर हमले करने पर भयंकर युद्ध छिड़ सकता है।