अंतरराष्ट्रीय
आठ महीने बाद एक दिन में मिले तीन लाख से अधिक कोरोना संक्रमित
दिल्ली में बीते चार दिनों में संक्रमण दर में 50 फीसदी तक की कमी आई
सीएन, नईदिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। कोरोना के रोजाना आने वाले मामले अब तीन लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के नए मामले तीन लाख से ज्यादा आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 491 लोगों की मौत हो गई जबकि 2,23,990 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जनवरी को कोरोना के 19,35,180 सैंपलों की जांच की गई थी। 19 जनवरी तक 70,93,56,830 सैंपल की जांच की जा चुकी है। देश में बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक राहत की खबर है जहां कि बीते चार दिनों में संक्रमण दर में 50 फीसदी तक की कमी आई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 12527 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन सब के बीच पड़ोसी देश चीन में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। बताया जा रहा है कि सोमवार को चीन में संक्रमण के मामले मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक दर्ज किए गए। फरवरी के पहले हफ्ते में चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेल शुरू होने वाले हैं। ऐसे में बीजिंग में काफी सख्ती बरती जा रही है।