अंतरराष्ट्रीय
दिल्ली के जिस होटल में रुकेंगे बाइडन, सोने के फूलदान, 10 लाख रोज किराया……
दिल्ली के जिस होटल में रुकेंगे बाइडन, सोने के फूलदान, 10 लाख रोज किराया……
सीएन, नई दिल्ली। जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स.वन में सवार होकर 8 सितंबर की तड़के करीब 3.30 बजे पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में लैंड कर जाएंगे। यहां से वे सीधे अपनी कार द बीस्ट में सवार होकर आईटीसी मौर्या होटल जाएंगे। जहां इनके स्वागत के लिए होटल की 14वीं मंजिल पर बने महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशियल चाणक्य सुइट को सजाया जाना शुरू कर दिया गया है। वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाए गए इस सुइट को सोने.चांदी से बने फ्लावर पॉट और शानदार पेंटिंग से सजाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि जिस शाही सुइट में बाइडेन ठहरेंगे, इसका हर दिन का चार्ज आठ से दस लाख रुपये है। इसमें बाइडेन तीन दिनों तक स्टे करेंगे। आईटीसी मौर्या अमेरिकी प्रेजिडेंट के वेलकम के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। चाणक्य सुइट 2007 में खुला और इसने दिल्ली के हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में नए मानक स्थापित कर दिए। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जब भी दिल्ली दौरे पर आए तो इसी सुइट में ठहरे। सम्मेलन में शामिल होने वाले देशों के मेहमानों को ठहराने के लिए राजधानी दिल्ली और ग्ररुग्राम के 18 होटल पूरी तरह से तैयार हैं। इनमें दिल्ली का ली मेरिडियन, मौर्या शेरेटन, इंपीरियल, हयात, ओबेराय, द ललित, ताज पैलेस, शांग्री.ला, द लोधी, ग्रांड, होटल ताज, पुलमेन, क्लेरिजेज, द लीला, जेडब्ल्यू मैरियट और आईटीसी मौर्या शामिल है। गुरुग्राम के लीला एम्बियंस और ओबेराय में भी विदेशी मेहमानों को ठहराया जाएगा। सम्मेलन में शामिल होने वाले देशों के मेहमानों को ठहराने के लिए राजधानी दिल्ली और ग्ररुग्राम के 18 होटल पूरी तरह से तैयार हैं। इनमें दिल्ली का ली मेरिडियन, मौर्या शेरेटन, इंपीरियल, हयात, ओबेराय, द ललित, ताज पैलेस, शांग्री.ला, द लोधी, ग्रांड, होटल ताज, पुलमेन, क्लेरिजेज, द लीला, जेडब्ल्यू मैरियट और आईटीसी मौर्या शामिल है। गुरुग्राम के लीला एम्बियंस और ओबेराय में भी विदेशी मेहमानों को ठहराया जाएगा।