Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

दिल्ली के जिस होटल में रुकेंगे बाइडन, सोने के फूलदान, 10 लाख रोज किराया……

दिल्ली के जिस होटल में रुकेंगे बाइडन, सोने के फूलदान, 10 लाख रोज किराया……
सीएन, नई दिल्ली।
जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स.वन में सवार होकर 8 सितंबर की तड़के करीब 3.30 बजे पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में लैंड कर जाएंगे। यहां से वे सीधे अपनी कार द बीस्ट में सवार होकर आईटीसी मौर्या होटल जाएंगे। जहां इनके स्वागत के लिए होटल की 14वीं मंजिल पर बने महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशियल चाणक्य सुइट को सजाया जाना शुरू कर दिया गया है। वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाए गए इस सुइट को सोने.चांदी से बने फ्लावर पॉट और शानदार पेंटिंग से सजाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि जिस शाही सुइट में बाइडेन ठहरेंगे, इसका हर दिन का चार्ज आठ से दस लाख रुपये है। इसमें बाइडेन तीन दिनों तक स्टे करेंगे। आईटीसी मौर्या अमेरिकी प्रेजिडेंट के वेलकम के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। चाणक्य सुइट 2007 में खुला और इसने दिल्ली के हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में नए मानक स्थापित कर दिए। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा जब भी दिल्‍ली दौरे पर आए तो इसी सुइट में ठहरे। सम्‍मेलन में शामिल होने वाले देशों के मेहमानों को ठहराने के लिए राजधानी दिल्‍ली और ग्ररुग्राम के 18 होटल पूरी तरह से तैयार हैं। इनमें द‍िल्‍ली का ली मेर‍िड‍ियन, मौर्या शेरेटन, इंपीर‍ियल, हयात, ओबेराय, द लल‍ित, ताज पैलेस, शांग्री.ला, द लोधी, ग्रांड, होटल ताज, पुलमेन, क्‍लेर‍िजेज, द लीला, जेडब्‍ल्‍यू मैर‍ियट और आईटीसी मौर्या शाम‍िल है। गुरुग्राम के लीला एम्‍ब‍ियंस और ओबेराय में भी विदेशी मेहमानों को ठ‍हराया जाएगा। सम्‍मेलन में शामिल होने वाले देशों के मेहमानों को ठहराने के लिए राजधानी दिल्‍ली और ग्ररुग्राम के 18 होटल पूरी तरह से तैयार हैं। इनमें द‍िल्‍ली का ली मेर‍िड‍ियन, मौर्या शेरेटन, इंपीर‍ियल, हयात, ओबेराय, द लल‍ित, ताज पैलेस, शांग्री.ला, द लोधी, ग्रांड, होटल ताज, पुलमेन, क्‍लेर‍िजेज, द लीला, जेडब्‍ल्‍यू मैर‍ियट और आईटीसी मौर्या शाम‍िल है। गुरुग्राम के लीला एम्‍ब‍ियंस और ओबेराय में भी विदेशी मेहमानों को ठ‍हराया जाएगा।

More in अंतरराष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: chandrekbisht@gmali.com

BREAKING