दुर्घटना
नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 5 युवक, एसडीआरएफ की तत्परता से बची जान
नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 5 युवक, एसडीआरएफ की तत्परता से बची जान
सीएन, देहरादून। देर रात्रि सिटी कंट्रोल रूम द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि केसरवाला, मालदेवता पुलिस चौकी क्षेत्र में 5 युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू में फंस गए है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम त्वरित कार्यवाही हेतु मोके पर पहुँची। घटनास्थल पर 5 युवक जो कि पिकनिक मनाने आये हुए थे, नदी के किनारे बैठे हुए थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे सब वही पर फंस गए, नदी को स्वयं पार करना भी उनके लिए संभव नही था। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। सर्वप्रथम एक रोप को नदी के इस छोर से उस छोर पर बांधा गया तथा लाइफ जैकेट को युवकों तक पहुँचाया गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत व अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए 5 युवकों को सकुशल किनारे निकाल लिया गया। निकाले गये युवकों में गौतम कुमार पुत्र रामकिशन, उम्र- 37 वर्ष, निवासी ईश्वर विहार, रायपुर, देहरादून, कोशिन्द्र पुत्र बलजीत सिंह, 23 वर्ष, हाल निवासी मंदाकिनी विहार, रायपुर, प्रवीण सिंह पुत्र सोमपाल, 28 वर्ष, निकट रायपुर थाना काली मंदिर, देहरादून,
सोकिम कुमार पुत्र सोमपाल, 30 वर्ष, रायपुर थाना काली मंदिर, देहरादून, मनोज कुमार पुत्र सोमपाल, 23 वर्ष, रायपुर थाना काली मंदिर, देहरादून शामिल है।