दुर्घटना
कैंचीधाम क्षेत्र के रेस्तरां में एक युवक की गोली लगने से मौत, हथियार सील कर फोरेंसिक जांच को भेजा
सीएन, नैनीताल। शुक्रवार देर रात कैंची धाम क्षेत्र से एक डरावनी खबर सामने आई है, जहां स्थित एक रेस्तरां में एक लड़के की गोली लगने से मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना के अनुसार पुलिस टीम के सदस्यों पर बंदूक और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में ले लिया गया। मृतक की पहचान आनंद सिंह (39 वर्ष) निवासी बेतालघाट के रूप में हुई है, जो उसी रेस्तरां में कर्मचारी के रूप में कार्य करता था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक को लाइसेंसी बंदूक से गोली लगी है। युवक को घायल अवस्था में लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिपा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बरामद हथियार को सील कर फोरेंसिक जांच को भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच के बाद ही मृत्यु के कारण़ों का स्पष्ट पता चल सकेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना से जुड़ी सभी कोणों की जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई जल्द ही सामने आ सके।
