दुर्घटना
नाव से पानी निकाल रहे नौका चालक की झील में गिरकर दर्दनाक मौत
सीएन, नैनीताल। नैनीझील में नाव से पानी निकाल रहे नौका चालक की झील में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है। लोगों ने नाविक को झील से बाहर निकालकर स्थानीय बीडी पासीएन, नैनीताल। ण्डे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम दीवान राम 35 वर्ष निवासी लालकुआं बताया जा रहा है, जो नैनीताल में नौका चलाकर अपना गुजर बसर करता था। मृतक बैंड स्टैंड के समीप के बोट से बरसात का पानी निकाल रहा था तभी मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वो पानी मे गिर गया। आसपास कोई नहीं होने के कारण दीवान को तत्काल कोई राहत नहीं मिल सकी। जब तक दूर खड़े लोग समझते और दीवान के पास पहुंचते काफी देर हो गई थी। चालक की मौत दुखदायी है। सवाल बड़ा यह है कि पालिका का नाव संचालन नियम क्या है। मिर्गी जैसे गंभीर व्यक्ति नौका चालन कैसे कर रहा था। अगर पर्यटकों से भरी नाव के दौरान यह हादसा होता तो इसका जिम्मेदार कौन होता।