उत्तरकाशी
बादल फटने से जौनसार के गांवों में जनजीवन चौपट
सीएन, उत्तरकाशी। प्रदेश में लगातार बारिश के चलते जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित हो गया है लोगों को काफी पेरशानी को समाना करना पड़ रहा है। यहां लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार पूरी रात्रि हुई तेज बारिश के चलते जौनसार के गांवों में जनजीवन चौपट हो गया है। यहां मसराड गांव में गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे गांव के पास बादल फट गया। जिससे यहां एक गोदाम में रखा सरकारी राशन बर्बाद हो गया। आटा चक्की घराट बह गए और छानीयां भी बह गईं। बादल फटने से बोल्डर के साथ मलबा गढे़ता गांव पहुंचा। यहां प्रथमिक विद्यालय का भवन धराशाही हो गया। गांव को भी खतरा हो गया हैए मसराड गांव के लोग एक जगह पर एकत्रित हुए हैं। इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम में दे दी है। चापनु के पास भी कालसी चकराता मोटर मार्ग पर तीन बजे बाद बादल फटने से एक खोखा बह गया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। मसराड गांव में गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे गांव के पास बादल फट गया। जिससे यहां एक गोदाम में रखा सरकारी राशन बर्बाद हो गया। आटा चक्की घराट बह गए और छानीयां भी बह गईं। बादल फटने से बोल्डर के साथ मलबा गांवों में धुस गया जहां प्रथमिक विद्यालय का भवन धराशाही हो गया। गांव को भी खतरा हो गया है मसराड गांव के लोग एक जगह पर एकत्रित हुए हैं। इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम में दे दी है। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।