क्राइम
60 लाख कीमत की स्मैक के साथ यूपी के 2 तस्कर गिरफ्तार
एसओजी व लालकुआं पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीम को 50 हजार का ईनाम
सीएन, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशों के बाद हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में एसओजी नैनीताल एवं उनि गुरविन्दर कौर, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता की संयुक्त टीम द्वारा लालकुआँ से चैकिंग के दौरान वाहन संख्या डीएल-5एस-बी.9702 स्कूटी को रोककर चैक किया गया तो स्कूटी में सवार साजिद पुत्र लईक अहमद निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गड़ी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उम्र 34 वर्ष तथा दिलशाद पुत्र स्व अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी थाना-शीशगढ़ जिला बरेली उम्र-20 वर्ष से 327 ग्राम स्मैक व दिलशाद के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक कुल 607 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि हम उक्त स्मैक स्वयं बनाते है बिक्री करने हल्द्वानी लालकुआं नैनीताल के आस पास क्षेत्र मे अधिक कीमत में बेचकर पैसे कमा लेते है स्मैक को बेचकर होने वाला मुनाफे को आपस मे बांट लेते हैं। दोनों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल नीलेश आनंद भरणे ने टीम को 30 हजार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने टीम को 20 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसओजी टीम में नन्दन सिंह रावत प्रभारी, कांस्टेबल अशोक रावत, कांस्टेबल त्रिलोक चन्द, कांस्टेबल त्रिलोक चन्द, कान्स्टेबल भानु प्रताप, कास्टेबल दिनेश नगरकोटी, कान्स्टेबल कुन्दन सिंह कठायत, कान्स्टेबल अनिल गिरी, पुलिस टीम कोतवाली लालकुऑ में उनि गुरविन्दर कौर, कानि कमल बिष्ट, कानि राजेश कुमार, कानि सुखपाल सिंह, कानि मुमताज आलम शामिल थे।