क्राइम
मूसेवाला हत्याकांड के 9 दिनों बाद हुई 5 शूटर्स की पहचान
तलाश कर रही हैं कई राज्यों की पुलिस, हत्या में 7 शूटर हो सकते हैं शामिल
सीएन, चंडीगढ़। सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के 9 दिन बीत जाने के बाद पंजाब पुलिस के हाथ खाली हैं, शूटर्स की पहचान की जा चुकी है लेकिन अभी इनकी गिरफ्तारी बाकी है। सूत्रों की मानें तो सिद्दू मुसवाले की हत्या में ये 7 शूटर शामिल हो सकते हैं। कई राज्यों की पुलिस इन शूटरों की तलाश में हैं. इन शूटर्स की तस्वीरें जी मीडिया के पास मौजूद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूसेवाला हत्याकांड में 7 शूटर्स शामिल हो सकते हैं। इनमें से 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं, 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं और 2 शूटर हरियाणा के रहने वाले हैं। पांच की पहचान की जा चुकी है औऱ जल्द ही अन्य की पहचान भी कर ली जाएगी। शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है, इस पर हरियाणा पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। शूटर रूपा पंजाब के तरन तारन का रहने वाला है। मनप्रीत सिंह मन्नू ही इकलौता शूटर है जिसे अब तक गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के तरनतारन का रहने वाला ये शातिर उत्तराखंड से गिरफ्तार हुआ था। इस पर लॉजिस्टिक सप्लाई करने और शूटरों को गाड़ी प्रोवाइड करने का आरोप है। अंकित भी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है और उसके ऊपर भी प्रियव्रत की तरह 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। अंकित ही वो शूटर है, जिसे सीसीटीवी फुटेज में पेट्रोल पंप पर देखा गया था। मनप्रीत सिंह भी लॉरेंस बिश्वोई गैंग का पुराना सदस्य है, जिसकी तलाश में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में दबिश दी जा रही है। मंचर के शातिर अपराधी ओंकार उर्फ़ राण्या बाणखेले की पिछले साल हुई हत्या के मामले में संतोष जाधव फरार है और पुणे क्राइम ब्रांच को संतोष की तलाश है। संतोष जाधव ने अपने सोशल मीडिया पर ‘सूर्य उगते ही तुम्हे समाप्त कर दूंगा।’ इस तरह का स्टेटस डाला था इसका जवाब देते हुए ओंकार ने लिखा था कि संतोष जाधव से मिलेंगे और ठोकेंगे। किसी को भी आने दो। जिसके बाद एक शूटर ने बाइक से आकर ओंकार उर्फ़ राण्या बाणखेले पर 1 अगस्त को दिनदहाड़े फायरिंग कर हत्या कर दी थी। इन शूटर्स की तलाश में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ रेड लगातार हो रही हैं। सभी शूटर्स के कहीं न कहीं लॉरेंस बिश्नोई से संबंध सामने आ रहे हैं।