क्राइम
शिल्पकार सभा की पदाधिकारियों ने डीएम धीराज सिंह को सौंपा ज्ञापन
अलीका परवीन, नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को को एक ज्ञापन राजस्थान के जनपद जालौन में 9 वर्षीय कक्षा 3 के अनुसुचित जाति के इंद्र कुमार मेघवाल की उसी के स्कूल के अध्यापक द्वारा निर्ममता से पीटकर हत्या पर उसे कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। महामंत्री रमेश चंद्रा ने बताया की समाचार पत्रों, सोशियल मीडिया से प्राप्त जानकारी से पता चला है की इंद्र कुमार मेघवाल जो की मात्र 9 वर्ष का था और कक्षा 3 में पढ़ता था स्कूल में रखा पानी के मटके से उसने पानी पी लिया जिस कारण शिक्षक छैल सिंह ने अनुसूचित जाति के बच्चे इंद्र कुमार को पानी पीने पर इतना पिटा की उसकी मृत्यु हो गई। शिक्षक जो समाज को दिशा देता है वह ही ऐसा करेगा तो समाज मैं फैले कुरीतियां कैसे खत्म होंगी। इस घटना की जानकारी जब कुछ संगठनों पता चली तो उन संगठनों ने विरोध किया तो राजस्थान सरकार ने उन पर ही लाठी चला दी जो निंदनीय है। संजय कुमार संजय कुमार संजू ने कहा है अब इस देश में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों का शोषण व अत्याचार बढ़ गए है रोज देश के कोनो से इस तरह की खबरें आती रहती है। कोई भी सरकार अनुसूचित जाति जनजाति की प्रति संवेदनशील नही है तथा सरकार अनुसूचित जाति जनजाति निवारण कानून को कमजोर कर रही है जो सहनीय नही है। शिल्पकार सभा नैनीताल मांग करती है की आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। आज ज्ञापन देने में सभा के संरक्षक के एल आर्य, अध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष बच्ची चंद,महामंत्री रमेश चंद्रा,मंत्री राजेश लाल , कोषाध्यक्ष कैलाश आगरकोटी कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र प्रसाद विनोद कुमार शशांक कुमार आदि रहे।