क्राइम
गैंगस्टर काला जठेड़ी के शार्प शूटर ने करोलबाग के गारमेंट कारोबारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी
सीएन, नई दिल्ली। जेल में बंद होने के बाद भी गैंगस्टर संगठित अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंडोली जेल में सामने आया है। गैंगस्टर काला जठेड़ी के शार्प शूटर ने करोल बाग के गारमेंट कारोबारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। मध्य जिला पुलिस ने छानबीन के बाद रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर को मंडोली जेल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सोनीपत, हरियाणा निवासी अक्षय पालदा उर्फ अक्षय अंटिल (22) के रूप में हुई है।पुलिस ने जेल में आरोपी के पास से एक आईफोन-12 बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने काला जठेड़ी के राइट हैंड नरेश सेठी के साथ मिलकर रंगदारी की डिमांड की थी। नरेश फिलहाल गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। पुलिस उसके खिलाफ भी वारंट लेकर उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर भी आरोपी अक्षय अंटिल से पूछताछ की जाएगी।मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि 30 मई को पीतमपुरा निवासी हर्ष महाजन नामक कारोबारी ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगे जाने की शिकायत पुलिस से की थी। हर्ष ने बताया कि उनका करोल बाग में गारमेंट का कारोबार है। उनके मोबाइल पर किसी ने खुद को काला जठेड़ी गैंग का शूटर बताकर रंगदारी मांगी। रुपये न देने या पुलिस को खबर देने पर हर्ष को जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत मिलने के बाद फौरन करोल बाग थाने में इस संबंध में रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया। लोकल पुलिस के अलावा एएटीएस की टीम को भी छानबीन में लगाया गया। एएटीएस इंचार्ज संदीप गोदारा, करोल बाग थाने के एसआई विक्रम सिंह, हवलदार मोहम्मद दिलशाद व अन्यों की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस से जांच की। जांच के दौरान पता चला कि कॉल एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल एप के जरिये की गई थी। काफी पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि कॉल मंडोली जेल के भीतर से की गई थी। कॉल के लिए बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल किया गया था।