क्राइम
पैसे की तंगी थी, 1 लाख में बेच दिया 5 दिनों का बच्चा, 6 लोग गिरफ्तार
पैसे की तंगी थी, 1 लाख में बेच दिया 5 दिनों का बच्चा, 6 लोग गिरफ्तार
सीएन, नागपुर। नागपुर पुलिस ने 5 दिनों के एक नवजात को बेचने के आरोप में उसके माता.पिता को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बच्चे को कथित रूप से एक ऐसे कपल को बेचा था जिनका अपना कोई बच्चा नहीं था। बच्चे के माता.पिता के अलावा 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग स्क्वायड ने बताया है कि इस मामले में बच्चे की सिर्फ खरीद-बिक्री ही नहीं हुई बल्कि इसमें 2 बिचौलिए भी शामिल थे। जिन्होंने पैसों के लेनदेन को संभाला। जिस कपल ने कथित रूप से बच्चे को खरीदा, वो बच्चा गोद लेना चाहते थे। लेकिन इस प्रक्रिया में उन्होंने नियमों को दरकिनार कर दिया। पुलिस ने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें बच्चे के बायोलॉजिकल माता-पिता सुनील और उनकी पत्नी श्वेता शामिल हैं। साथ ही बच्चे की कथित खरीदारी करने वाले कपल पूर्णिमा शेल्के और स्नेहदीप धर्मदास शेल्के को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों कपल ठाणे के बदलापुर के रहने वाले हैं। इसके अलावा मध्यस्थता के आरोप में किरण इंगले और उनके पति प्रमोद इंगले को गिरफ्तार किया गया है। दोनों नागपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया है कि पैसों की तंगी के कारण सुनील और श्वेता ने ऐसा किया। पुलिस ने कहा है, 22 अगस्त को सुनील और श्वेता ने अपने नवजात बेटे को शेल्के परिवार को बेचा। शेल्के परिवार किरण इंगले के रिश्तेदार हैं। शेल्के परिवार ने कथित तौर पर 1.10 लाख रुपये दिए और बच्चे को अपने घर ले गए। इस दौरान बच्चे को गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और नागपुर के कलमना पुलिस स्टेशन में किशोर न्याय केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन अधिनियम की धारा 75 और 81 के तहत मामला दर्ज किया गया। इन धाराओं में बच्चों के प्रति क्रूरता के लिए सजा की बात की गई है। अधिकारियों ने कहा है कि नवजात को अस्थायी रूप से स्थानीय अनाथालय की देखभाल में रखा गया है।