संस्कृति
अंगूठी ढूंढने की रस्म में दूल्हे ने कर दिया बड़ा खेला
अंगूठी ढूंढने की रस्म में दूल्हे ने कर दिया बड़ा खेला
सीएन, जयपुर। भारतीय शादियां कितनी जानदार और दमदार होती हैं, इसके बारे में तो आप सभी लोग जानते ही हैं. शादियों में इतनी रस्में होती हैं, इतने फंक्शन होते हैं कि पूरी शादी ही यादगार बन जाती है. शादियों में कई छोटी-छोटी ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें देखकर आपको जिंदगी भर उनकी याद रहती है. शादी-विवाह से जुड़े हुए तमाम तरह के वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो जीजा साली के होते हैं तो कुछ दूल्हा दुल्हन के. आजकल तो हर कोई अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करता रहता है लेकिन आज के वीडियो में एक दूल्हे ने जो किया है, वह देखकर आप बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे. जी हां, इस दूल्हे की दिलेरी ने पूरे सोशल मीडिया का दिल जीत लिया है. अंगूठी ढूंढने की रस्म के बारे में तो आप जानते ही होंगे. जब यह रस्म होती है तो दूल्हा दुल्हन के बीच में तगड़ा कंपटीशन रखा जाता है. कहते हैं इस रस्म में जो अंगूठी निकल कर देता है, शादी के बाद पूरी जिंदगी भर उसका ही जोर चलता है लेकिन आज की वीडियो में दूल्हे राजा ने अपनी दुल्हनिया के लिए जो कदम उठाया है, वह देखकर लोगों का दिल दूल्हे राजा पर फिदा हो गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद दुल्हन अपनी ससुराल आ चुकी होती है. यहां पर शादी संपन्न होने के बाद की रस्में चल रही होती हैं. दूल्हा दुल्हन और परिवार के सभी लोग अंगूठी ढूंढने की रस्म में बिजी होते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बड़े से थाल में दूध, लाल रंग और पानी मिलाकर रख दिया जाता है और उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालकर अंगूठी को छिपा दिया जाता है. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन से थाल में से अंगूठी ढूंढ कर निकालने को कहा जाता है. वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि दूल्हे राजा को अंगूठी पहले ही मिल जाती है लेकिन वह जीतना नहीं चाहता है. वह बिल्कुल नहीं चाहता है कि उसकी नई नवेली दुल्हन उससे हार जाए. वह अंगूठी ढूंढने की रस्म के दौरान थाली में से अंगूठी को साइड में दुल्हन की तरफ कर देता है. यह बात वहां मौजूद कोई भी शख्स समझ नहीं पाता है.
