अल्मोड़ा
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के कसारदेवी से ब्लू सुपरमून का दृश्य: वन्स इन ए ब्लू मून
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के कसारदेवी से ब्लू सुपरमून का दृश्य: वन्स इन ए ब्लू मून
सीएम, अल्मोड़ा। आपने अक्सर अंग्रेज़ी की इस कहावत का ज़िक्र किया होगा या फिर सुना होगा, पर शायद कभी इस बात पर गौर न किया हो की सफ़ेद चाँद के लिए ब्लू मून क्यों कहा जाता है और ये कब दिखता है। वन्स इन ए ब्लू मून इस कहावत को किसी काम या व्यक्ति या घटना के संदर्भ में कहा जाता है जो कभी कभार या फिर बहुत कम घटित होती है। ठीक वैसे ही ब्लू सुपर मून 2 या 3 साल में सिर्फ़ एक बार नज़र आता है, ब्लू मून इसलिए की एक ही महीने में एक साथ दो फुल मून। बीते सोमवार को ब्लू मून तो था ही साथ ही साथ वो सुपरमून भी था सुपरमून मतलब चंद्रमा और दिनों के मुकाबले पृथ्वी के ज़्यादा क़रीब आ जाता है इस वजह से वो आकार में अन्य फुल मून के मुकाबले बड़ा दिखता है। बीते सोमवार को ब्लू सुपरमून था जो अब शायद अगले 2.3 साल तक नज़र न आए दुनिया भर में फ़ोटोग्राफ़र्स ने इस बहुत कम होने वाली घटना वन्स इन ए ब्लू मून के फोटो लिए। ये भी एक संयोग था की उस दिन वर्ल्ड फोटोग्राफी डे भी था। अल्मोड़ा के कसार देवी से ब्लू सुपरमून कुछ ऐसा नज़र आया। फोटो एवं विवरण काफल ट्री के अनन्य साथी जयमित्र सिंह बिष्ट