Connect with us

अल्मोड़ा

उत्तराखंड : महज 15 वर्ष की उम्र में सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है पहाड़ी भुला संदीप बिष्ट

सीएन, अल्मोड़ा। इस बात में कोई दोराय नहीं हैं कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में भले ही अभी भी क‌ई बुनियादी सुविधाओं का अभाव हों परंतु यहां के जनमानस में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। पहाड़ की विषम परिस्थितियां न केवल उन्हें मजबूत बनाती है बल्कि हर मुश्किल से लडने का साहस भी देती है। 21वीं सदी में आज सोशल मीडिया पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले इन युवाओं को न केवल एक मंच मुहैया करा रहा है बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही इन युवाओं की काबिलियत देश दुनिया तक पहुंच रही हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जो इन दिनों अपनी पहाड़ी वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के रहने वाले संदीप बिष्ट की, जिनके पहाड़ी वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहे हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ ही पहाड़ी बोली से छोटी सी उम्र में ही संदीप ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बना ली है। बता दें कि महज 15 वर्ष की उम्र और कक्षा दसवीं के छात्र संदीप बिष्ट मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर तहसील स्थित मावे गांव के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने दो पेजो ‘मेरो पहाड़, मेरो पराण’ के द्वारा उत्तराखंड के परिवेश और यहां की संस्कृति को दर्शाती हुई विडियो अपलोड करते हैं। न केवल फेसबुक बल्कि इंस्ट्राग्राम एवं यूट्यूब चैनल पर भी इसी नाम से वह अपनी इन विडियो को प्रचारित प्रसारित करते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि संदीप की अदाकारी का आज हर कोई दीवाना है यही कारण है कि अपलोड होने के चंद घंटों के भीतर ही उनकी विडियो को हजारों लोगों द्वारा देख लिया जाता है। संदीप बताते हैं कि सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने में उनकी पूरी टीम सहयोग करती है। उनके पेज क्याप का मतलब पूछने पर संदीप कहते हैं कि क्याप पहाड़ी शब्द है, जिसका मतलब है अनोखा काम, या फिर ऐसा काम जो आज से पहले किसी ने ना किया हो। बता दें कि क्याप की मैनेजमेंट टीम में जहां दीपक सिंह मेहरा, धीरज सिंह मेहरा, शंकर मेहरा और मुकेश बिष्ट आदि शामिल हैं वहीं संदीप बिष्ट के अतिरिक्त करन भट्ट, गौरव मेहरा, कुलदीप मेहरा, राजा बिष्ट, यमन कुमार आदि नन्हे कलाकार विडियो में नजर आते हैं।‌ इसके अतिरिक्त पार्वती देवी, निर्मला देवी, कुंती देवी व बसंती देवी जिन्हें संदीप द्वारा आमा के संबोधन से पुकारा जाता है वीडियो में कुमाऊनी संस्कृति का तड़का देते हुए नजर आती है। बीते दो वर्षों से सोशल मीडिया पर अपनी अदाकारी की अद्वितीय छाप छोड़ने वाले संदीप की इस अभूतपूर्व प्रतिभा को सर्वप्रथम क्याप टीम के मैनेजर दीपक सिंह मेहरा ने उस वक्त पहचाना जब उन्होंने लाॅकडाउन में शिक्षा से वंचित हो रहे बच्चों के लिए एक पाठशाला की नीव रखी जिसमें बच्चों की पढाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी भी करवाई जाने लगी। इसी दौरान संदीप की अदाकारी ने दीपक को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने उसे प्रोत्साहित कर उससे वीडियो बनवाना शुरू कर दिया। यह क्याप मैनेजमेंट टीम के अथक परिश्रम का ही फल है कि देखते ही देखते संदीप सोशल मीडिया की दुनिया में आज जाना-पहचाना नाम बन गया है।

More in अल्मोड़ा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING