देहरादून
मौसम विभाग ने 29 तारीख तक जारी किया अलर्ट
29 जुलाई को राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने एक बार मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 29 तारीख तक अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत 26 जुलाई को येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राज्य में 27 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। वही पूर्वानुमान के अनुसार 28 तारीख को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र तथा इससे सटे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है जबकि 29 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।























