Connect with us

देहरादून

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सहित उद्यमियों व अन्यों को औद्योगिक पुरोधा सम्मान से नवाजा

सीएन, देहरादून। राज्य में औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए 35 लोगों को औद्योगिक पुरोधा सम्मान से नवाजा गया। राजभवन में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शॉल ओढ़ाकर सबको प्रशस्ति पत्र भेंट किए। उद्यमियों के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत, पूर्व उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल और पूर्व पीसीएस हरबीर सिंह को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था एवं विकास में उद्योगों का अहम योगदान है। प्रदेश के उद्यमियों ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने परिश्रम और दृढ़ निश्चय से अपने उद्यम को प्रतिस्थापित किया है। यह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। उन्होंने आगे कहा कि उद्यमियों की कड़ी मेहनत की बदौलत उत्तराखंड ने फार्मा, ऑटो पार्ट्स, सोलर और हर्बल के निर्माण क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नए उद्योगों की स्थापना के लिए भी सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। इसके तहत उत्तराखण्ड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रस्तावित है। इस समारोह की आयेाजक सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. हरिन्दर गर्ग ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया और इस कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मोहिंदर आहुजा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. केके पंत, प्रो. अक्षय द्विवेदी, सिडकुल एसोसिएशन के महासचिव राज अरोड़ा, अजय जैन, ललित सचदेवा, राधिका नागरथ समेत कई लोग मौजूद रहे।

इनको किया गया सम्मानित

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी,झोपडी में रहने वाले परिवारों का सपना पूरा : भट्ट

दून में शनिवार को सम्मानित होने वालों में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, पूर्व उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल, पूर्व पीसीएस हरबीर सिंह, रुड़की आईआईटी के निदेशक प्रो. केके पंत, डीसी जैन, एसआर जैन, वीके अग्रवाल, प्रेम मोहन, प्रकाश सेतिया, पी. मारिमुत्थु, अविनाश ओहरी, राजीव बेरी, श्याम सुंदर गोयल, अशोक विंडलास, आरके जैन, एमके मित्तल, खूबीलाल जुगराज राठौड़, सुभाष त्यागी, राम मोहन वालिया, राजीव घई, शिव कुमार, प्रदीप मुलतानी, बीबी गुप्ता, पीयूष जिंदल, रणजीत जालान, मुख्तार अहमद अंसारी, सतपाल सैगल, योगेश जिंदल, बालेश चंद जैन, जेसी जैन, एसी धीमान, एचएम कपूर, पुरुषोत्तम भालोटिया शामिल रहे।

More in देहरादून

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING