नैनीताल
कुविवि दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में 980 अतिथियों को किया आमंत्रित
एकेडमिक कार्यक्रम में 151 टॉपर को मेडल्स, 6 को डिलीट की उपाधि, 379 को मिलेगी पीएचडी उपाधि
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 19 जनवरी को होने वाले 18 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं।19जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। प्रो.दीवान एस रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय के नेतृत्व में डी एस बी परिसर प्रशासन रात दिन तैयारियों में लगा है इस बार को एन सिंह सभागार के बैनर की थीम हल्का क्रीम कलर रंग रखा गया है। पूर्णतः एकेडमिक कार्यक्रम में 151 टॉपर को मेडल्स, 6 को डिलीट की उपाधि, 379 को पीएचडी उपाधि साथ ही वर्ष 2022 एवम 2023 के स्नातकों व परास्नातकों को उपाधि के लिए संकायाध्यक्षों द्वारा राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। समारोह के लिए 18 जनवरी प्रातः 10 बजे रिहलसल होगी। 980 अतिथियों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। दीक्षांत हेतु प्रातः 10 से अपराह्न 3 बजे का समय रखा गया हैं। पीएचडी मेडल विनर्स तथा डी लिट का पंजीकरण 16 अथवा 18 को फिजिक्स डीएसबी परिसर में करना अनिवार्य है। दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। कार्यक्रम की तैयारी में प्रो. दीवान एस रावत के साथ दिनेश चंद्र कुलसचिव, अनिता आर्य वित्त नियंत्रक, प्रो.नीता बोरा निदेशक, डीएसबी परिसर नैनीताल,प्रो.संजय पंत डीएसडब्ल्यूडी, प्रो. ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय, डॉ. रितेश साह, डॉ.विजय कुमार, डॉ.गगन होठी, .केके पांडे,. हेम भट्ट, डॉ. नवीन पांडे,डॉ. निधि वर्मा, अतुल आर्या अभियंता, राजेंद्र ढैला,गणेश, दीपक बिष्ट, पीसी पाठक,सीएस पंत. नंदा बल्लभ पालीवाल, कुंदन नवीन तिवारी, रितेश कुमार इत्यादि तैयारियों में लगे रहें।