जन मुद्दे
धामी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर हल्द्वानी में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल जिले को दी सौगात, खेल विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की
सीएन, हल्द्वानी। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी स्थित गौलापार में खेल का मैदान बेहतर तरीके से उपयोग हो इसके लिए स्पोटर्स स्टेडियम को उच्चीकृत कर खेल विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा वर्चुअल माध्यम से की। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एमबीपीजी डिग्री कालेज में समाज कल्याण, राजस्व, चिकित्सा, बालविकास, पुलिस व अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक गण व जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की पुस्तिका एक साल नई मिसाल पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक भीमताल रामसिंह कैडा, नैनीताल सरिता आर्या, मेयर डा. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला एवं जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का एवं रिबन काटकर स्टालों का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री भगत ने सभी को बधाई देते हुये कहा कि युवा मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक कार्य किये हैं। उन्होंने कहा शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार को जनता के द्वार जाना है तथा उनकी परेशानियों की समस्या से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा आज का उत्तराखण्ड उत्कृष्ट उत्तराखण्ड के रूप में बढ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान जो घोषणाएं की थी उन घोषणाओं पर धरातल पर कार्य करते हुए पूर्ण किया जा रहा है जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण, देश का सख्त नकल विरोधी पहला कानून तथा महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। कहा कि सरकार ने एक साल में कई नए मुकाम हासिल किए हैं तथा कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं संचालित करते हुए अंतिम छोर में रह रहे गरीब व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। अपने सम्बोधन में मेयर डा. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि राज्य आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति में देश में अग्रणी बन गया है। उन्होंने कहा अर्बन डेवेलपमेंट में एक वर्ष में सराहनीय कार्य हुये हैं साथ ही स्थापना सम्बन्धी कार्यो में धन की कोई कमी नही है। उन्होने कहा पूरे प्रदेश में निकाय आज अपने पैरों मे खडे हैं। डा. पाल ने कहा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड देश का अग्रणी राज्य बनेगा। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया एवं विधायक सरिता आर्या द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, बेबी किट तथा स्वच्छता किट महिलाओें को दिये गये। अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत दो दम्पतियों को 50-50 हजार के चैक के साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 4 आवेदकों को चैक विधायक बंशीधर भगत द्वारा दिये गये तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लोगों को टूलकिट दिये गये साथ ही 4 लोगों को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता के चैक भी दिये गये। उद्योग विभाग द्वारा 05 लोगों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभान्वित किया गया व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लोगों को चैक वितरित किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, विधायक रामसिंह कैडा तथा जिलाध्यक्ष भाजपा प्रताप बिष्ट द्वारा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस अवसर पर एलोपथिक, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विभाग द्वारा आयोजित जन सेवा स्वास्थ्य शिविर में 189 लोगों का उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों को दवा वितरण तथा स्वास्थ्य जांच की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 47 लोगों को पशुओं की दवायें वितरित के साथ ही कृषि विभाग द्वारा 28 लोगों को जानकारी के साथ ही दवायें वितरित की गई, समाज कल्याण विभाग द्वारा 36 लोगों को पेंशन प्रपत्र दिये गये इसके साथ ही मत्स्य, बाल विकास, डेयरी, समाज कल्याण, उद्योग, उरेडा, ग्रामीण उद्यम वेग परियोजना आदि विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के स्टाॅल लगाए गए जिसमें उपस्थित आम जनमानस को संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम का संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, सुमित्रा प्रसाद, डा. अनिल कपूर डब्बू, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब, प्रमोद बोरा, दिनेश खुल्बे, चतुर सिंह बोरा, तरूण बंसल, राजेन्द्र बिष्ट, नवीन भटट, कार्तिक हर्बोला, समीर आर्या, मोहन पाठक, राकेश नैनवाल, साकेत अग्रवाल, रंजन बर्गली, शान्ति मेहरा, रेनू अधिकारी, किशोर जोशी, नितिन राणा, बहादुर नदगली, धीराज पाण्डे, हुकुम सिंह कुंवर, नरेन्द्र मेहरा, हरिमोहन अरोडा, लाखन निगलटिया, प्रदीप बिष्ट के साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, शिवचरण द्विवेदी, एसीएमओ डा. रश्मि पंत नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।