नैनीताल
डीएसबी परिसर में नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरु
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। पहले दिन वाणिज्य विभाग में छात्रों को प्रवेश दिए गए। जबकि कला तथा विज्ञान संकाय में सोमवार से प्रक्रिया शुरु की जाएगी। परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रवेश संपन्न कर आगामी 17 अगस्त से कक्षाएं प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। पहले दिन वाणिज्य संकाय में 16 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। वाणिज्य के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि प्रवेश को लेकर समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि छात्रों को सहयोग कर प्राध्यापक प्रवेश दे रहे हैं। वाणिज्य में प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. विजय कुमार बताया कि पहले दिन अधिकांश छात्रों को बगैर प्रवेश लिए वापस लौटना पड़ा। छात्र अपने साथ प्रवेश के लिए मूल प्रमाण पत्र नहीं लाए थे। उन्होंने अपील की है, कि प्रवेशित छात्र समस्त मूल कागजातों के साथ पहुंचें। प्रवेश प्रक्रिया में डॉ. ममता जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. तेजप्रकाश, निधि वर्मा, पूजा जोशी, दीक्षा पवार जुटे रहे।