नैनीताल
कमिश्नर के निर्देश के बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी मात्र खानापूर्ति कर लौटे वापस
अच्छी कमाई के चक्कर में गुणवत्ता को ताक में रख लोगों की सेहत के साथ रहे हैं खिलवाड़
सीएन, , नैनीताल। खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही के चलते नैनीताल में कई रेस्टोरेंट संचालक पर्यटकों को बासी व गंदगी वाला खाना परोस रहे हैं। जिसके चलते लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह खुलासा कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण में हुआ, लेकिन कमिश्नर के निर्देश के बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी खानापूर्ति कर वापस लौट गए और रेस्टोरेंट संचालक की ओर से फिर से रेस्टोरेंट का संचालन शुरू कर दिया गया है। बता दें कि बीते कई एक दो सालों से नैनीताल में लगातार रेस्टोरेंट व खाद्य सामग्री बेचने वाले फड़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अच्छी कमाई के चक्कर में खाद्य सामग्री बेचने वाले गुणवत्ता को ताक में रख लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की अनदेखी के चलते कई रेस्टोरेंट संचालकों की ओर से लोगों को बासी व गंदगी वाला खाना परोसा जा रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब बीते सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर ने एक रेस्टोरेंट की रसोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट की रसोई में बासी खाना गर्म कर ग्राहकों को परोसने की तैयारी की जा रही थी। तो वहीं गंदगी व सब्जी के ऊपर कॉकरोच भी घूमते मिले। जिस पर कमिश्नर की ओर से खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को तुरंत रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं शाम को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचकर रेस्टोरेंट से दो सैंपल भरे साथ ही रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इसके साथ विभाग की ओर से पिसी हुई मिर्च व हल्दी के नमूने भरे। इसके अलावा टीम ने अन्य किसी रेस्टोरेंट में न तो कोई निरीक्षण किया ना ही कोई नमूने भरे। अधिकारी कमिश्नर के निर्देश पर खानापूर्ति कर वापस लौट गए। जिसके बाद मंगलवार को रेस्टोरेंट का संचालन होता भी नजर आया। इधर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि जल्द ही प्रशासन की मदद लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाकर नमूने भरे जाएंगे। साथ ही अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। बताया कि बीते माह मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में अनियमितता पाए जाने पर तीन रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।